Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 10:57 am IST


चंपावत में झील में डूबा एयरफोर्स में तैनात युवक, गांव में पसरा मातम


लोहाघाट (चंपावत) : एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात दीपक सिंह बोहरा (35) पुत्र अमर सिंह निवासी कोयाटी खालसा की झील में डूबकर मौत हो गई। यह सूचना मिलने के बाद गांव में मातम छाया है। जवान बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।ग्राम प्रधान शिवराज सिंह बोहरा ने बताया कि दीपक जोधपुर में एयरफोर्स में तैनात था जहां रविवार को नहाने के दौरान झील में डूबकर उसकी मौत हो गई थी। इस हादसे की सूचना परिजनों को मिलने के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक दीपक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। दीपक अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था। उसकी पांच साल की एक बेटी है। दीपक के पिता अमर सिंह, मां पुष्पा देवी, भाई कमल बोहरा दिल्ली रवाना हो गए हैं।