Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 4:35 pm IST


फायर फाइटर जंगलों की आग बुझाने में जुटे


पौड़ी: द हंस फाउंडेशन द्वारा वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तर पर चयनित फायर फाइटर वन क्षेत्र में लगी आग को बुझाने में जुटे हैं। अभी तक इन फायर फाइटरों ने तीन बार अपने जंगलों को जलने से बचा लिया है। ये फायर फाइटर जंगलों को आग से बचाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों को वनों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। द्वारीखाल के ग्राम सिराई के जंगलों में आग लगने पर इस गांव की फायर फाइटर महिलाओं ने जंगल की आग पर काबू पाया। हंस फाउंडेशन द्वारा चयनित ग्राम सिराई के फायर फाइटरों ने बताया कि अभी तक इस फायर सीजन में उनके वन क्षेत्र में तीन बार वनाग्नि की घटनाएं हो चुकी है, जिसे फायर फाइटरों द्वारा सक्रियता के साथ समय रहते बुझा दिया गया ।