उत्तरकाशी : पुरोला में उत्तरकाशी पुलिस और राजस्व की टीम ने करीब डेढ़ नाली भू-भाग पर अफीम की खेती को नष्ट किया है। साथ ही पुरोला थाना में 4 भू स्वामियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में अभियोग दर्ज किया है। तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुरोला पुलिस, राजस्व विभाग व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने पर पुरोला क्षेत्रान्तर्गत केवल गांव से करीब एक किमी पहले भोर बागी छानी में छापेमारी कर अफीम व पोस्त की खेती को नष्ट किया। प्रतिबंधित खेती पर पुलिस ने रणवीर सिंह पुत्र सूरत सिंह, मनवीर सिंह पुत्र सूरत सिंह, नारायण सिंह पुत्र सियाराम, शूरवीर सिंह पुत्र सियाराम के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया।