Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 23 Aug 2021 11:29 am IST


मेडिकल स्टोर में हजारों की चोरी


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चोरों ने मेडिकल स्टोर की छत से घुसकर हजारों रुपयों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने दुकान से कीमती क्रीम, चॉकलेट, पाउडर लेकर फरार हो गए। शिकायत के बाद ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार मनोज कुमार सिंह निवासी ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया कि सेंटमेरी स्कूल के पास उसकी साईं मेडिकोज के नाम से दुकान है। चोरी की घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे थे। छत का दरवाजा तोड़ा गया है। दुकान से करीब 70 हजार का सामान गायब है। जिसकी लिस्ट बनाकर पुलिस को दी जा रही है। रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और आसपास के लगे सीसीटीवी देखे। चोर मेडिकल के अंदर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। एक साल पहले भी मनोज कुमार के मेडिकल स्टोर में चोरी हुई थी। उस वक्त पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने दावा किया है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।