Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 12:30 pm IST


लोकार्पण के 10 दिन बाद ही उखड़ा सड़क का डामर, विधायक शाह से जांच की मांग


टिहरी: टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर नवनिर्मित असेना मोटर पुल को जोड़ने  वाली सड़क का डामर 10 दिन में ही उखड़ गया। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।वर्ष 2013 की आपदा में नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर असेना गदेरे में बना मोटर पुल बह गया था। छोटे वाहनों के आवागमन के लिए वहां बैली ब्रिज का निर्माण किया था। भारी वाहनों को गदेरे की परिधि वाले क्षेत्र में घूमकर आना पड़ता था। बारिश में असेना गदेरे का जलस्तर बढ़ने से वाहनों के आवागमन में दिक्कतें होती थी। स्थानीय लोगों की मांग पर सरकार ने अक्तूबर 2020 में विश्व बैंक परियोजना यूडीआरएफ (उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ फंड) खंड को कार्यदायी संस्था बनाकर छह करोड़ 63 लाख की लागत से पुल निर्माण को मंजूरी दी। पुल को दोनों तरफ से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया गया। बीते 19 मई को क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने पुल का लोकार्पण किया, लेकिन लोकार्पण के 10 दिनों के भीतर ही पुल को जोड़ने वाली सड़क का डामर ही उखड़ गया। इससे गुस्साए लोगों ने विधायक और डीएम से मामले की जांच की मांग की है।