Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 11:42 am IST


लापता भेड़ पालक का शव बरामद, सात दिनों से तलाश मे थी पुलिस


उत्तरकाशी: राड़ी टॉप के जंगलों में बीते सात दिनों से लापता भेड़ पालक का शव बरामद हो गया है। सर्च टीम ने किसी जंगली जानवर के हमले के दौरान गिरने से भेड़ पालक की मौत की आशंका जताई है। भेड़ पालक के चेहरे पर जंगली जानवर के हमले के निशान हैं। बीते 13 अप्रैल शाम करीब पांच बजे तहसील मोरी के भीतरी गांव निवासी नाजी सिंह एक अन्य साथी रामपाल सिंह के साथ राड़ी टॉप के जंगलों से लौटते समय लापता हो गया था। नाजी सिंह की तलाश के लिए एसडीआरएफ व वन विभाग सर्च अभियान चला रहा था। एसडीआरएफ व वन विभाग ने राड़ी टॉप के पूरे जंगल को छान मारा था। मंगलवार करीब साढ़े तीन बजे टीम को खाई में पेड़ के नीचे नाजी का शव मिला। जिस स्थान से भेड़ पालक नाजी सिंह लापता हुआ था, उसी स्थान के दो किमी के दायरे में शव मिला है। एसडीआरएफ के निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि नाजी सिंह के चेहरे पर जंगली जानवर के हमले के निशान है।