Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Apr 2023 5:25 pm IST

खेल

IPL 2023: बटलर, जायसवाल और सैमसन की फिफ्टी, RR ने SRH को दिया 204 का लक्ष्‍य


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के बाद संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग-16 के चौथे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्‍य रखा है। हैदराबाद के मैदान पर मेजबानों ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। उसे इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 35 बॉल पर 85 रन बनाए। बटलर ने 16वां और जायसवाल ने चौथा अर्धशतक जमाया। इन दोनों के बाद कप्तान संजू सैमसन ने 28 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। वहीं, हैदराबाद की ओर से फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने दो-दो, जबकि उमरान मलिक ने एक विकेट हासिल किया।

रविवार का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।