Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 8:00 am IST


घंघासू बांगर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


रुद्रप्रयाग: नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज घंघासू बांगर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर 100 मीटर दौड़ में साहिल व लंबी कूद में अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में वॉलीबाल, हैंडबाल, बैंडमिंटन और एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जीआईसी के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के कबड्डी महिला वर्ग में भुनाल गांव व उच्छोला गांव और पुरुष वर्ग में उच्छोला व खोड़ गांव की टीम क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। वहीं, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के पुरुष जूनियर वर्ग में अरुण की टीम अव्वल रही। सीनियर वर्ग में मथ्यागांव ने बाजी मारी। एकल प्रतियोगिताओं के तहत लंबी कूद महिला वर्ग में दीक्षा, प्रिया व शांति व पुरुष वर्ग में अंकित, प्रमोद व संजय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 100 मीटर फर्राटा दौड़ पुरुष वर्ग में साहिल ने प्रथम, सुधांशु ने द्वितीय व जयेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।