बागेश्वर: प्रदेश सरकार ने जिला चिकित्सालय में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मरीजों को देखना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अब जनपद के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। जनपद में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था। जिस कारण जनपद समेत सीमांत क्षेत्र बेरीनाग, ग्वालदम के मरीजों को भी इस संबंध में इलाज के लिए अल्मोड़ा या हल्द्वानी जाना पड़ता था, जिसमें उनके समय व धन की बर्बादी होती थी। इधर सरकार ने टीएंडएम कंपनी के माध्यम से यहां पर ईएनटी विशेषज्ञ लवि उकावत गुप्ता की तैनाती की है।