श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टिचिंग बेस चिकित्सालय में एक मजदूर को ताका झांकी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व भी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एक युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के कारण युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस नए मामले में पुलिस प्रशासन समेत मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने हड़कंप मचा हुआ है.