Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jul 2023 4:20 pm IST


बारिश से दो जगह गिरे पेड़, जलभराव ने भी बढ़ाई दिक्कत


हरिद्वार : बारिश के कारण हरिद्वार में दो स्थानों पर पेड़ गिर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति पेड़ की चपेट में नहीं आया। सोमवार को धर्मनगरी में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण कई जगह जलभराव के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सोमवार को घट कर अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।सोमवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर और उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा में बारिश के दौरान सड़क पर पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से दोनों स्थानों पर लोगों का आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन और वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटा कर रास्ता साफ किया। जिसके बाद सड़क पर लोगों का आवगमन सुचारू हो सका। बारिश के दौरान कई स्थानों पर लोग जलभराव की समस्या से परेशान रहे। हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, सिडकुल आदि क्षेत्रों में जरूरी कार्यों से आवागमन करने वाले लोग बारिश में भीगते हुए सफर करते दिखे। बारिश के कारण बाजारों में कारोबार प्रभावित रहा।