Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Oct 2021 1:11 pm IST

जन-समस्या

अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान: डीएम


कर्णप्रयाग: जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने गुरुवार को कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि परिसर की स्वच्छता जरूरी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, जन औषधि केंद्र, आपातकालीन वार्ड, एक्सरे, लेबर रूम, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, सामान्य वार्ड, आपरेशन थियेटर, आइसोलेशन वार्ड, महिला प्रसूति कक्ष के निरीक्षण के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से दवाओं व उपचार संबंधी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डा. राजीव शर्मा से उन्होंने व्यवस्थाएं बनाए रखने को कहा। साथ ही अस्पताल में टूटे फर्नीचर तत्काल बदलने के निर्देश दिए। कहा कि रात्रि ड्यूटी करने वाले चिकित्सक, स्टाफ नर्स के लिए भी बेहतर व्यवस्था जरूरी है। ओपीडी में सभी चिकित्सक टेबल पर नेम प्लेट अवश्य रखें। उन्होंने अस्पताल से ही दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश चिकित्साधिकारी को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों और अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली। चिकित्साधीक्षक डा. राजीव शर्मा ने जिलाधिकारी को फिजिशियन और बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने संबंधित जानकारी दी। साथ ही अस्पताल गेट से लेबर वार्ड तक लिफ्ट सुविधा को कहा। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में विभिन्न वार्डो के मरम्मत की बात भी कही। इस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल के जीर्णाेद्धार के लिए विस्तृत प्लान तैयार करते हुए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।