Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 May 2022 5:21 pm IST

खेल

6-ए साइट फुटबॉल ट्राफी पर सॉकर बॉयज का कब्जा


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में युवा कनवाल ब्रदर्स की ओर से 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। शुक्रवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। सॉकर बॉयज की टीम ने सिमकनी की टीम को एक मात्र गोल दाग ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

एसएसजे परिसर के सिमकनी खेल मैदान में आयोजित 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सॉकर बॉयज और सिमकनी की टीम के बीच खेला गया। रोचक मुकाबले में पहले हाफ तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं दाग सकी। दूसरे हाफ के 18वें मिनट के बाद सॉकर बॉयज के विवेक ने एक मात्र गोल दाग अपने टीम विजयी दिलाई।

विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, अजीत कार्की, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रेम सिंह सांगा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका मोहन, अभिषेक और विजय ने निभाई। इस मौके पर सूरज वाणी, विनोद भाकुनी, राजेश अल्मियां, रवि जीना, ललित कनवाल, विजय कनवाल, मोहन कनवाल, राहुल कनवाल, अंकित कनवाल, मनीष कनवाल, हेमंत बिष्ट, रजत बिष्ट, फाहिद खान आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।