श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देवरियाताल विकास महोत्सव समिति द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। देवरिया महोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही अनेक जगहों से भक्त देवरियाताल पहुंचेंगे। मेला समिति द्वारा तैयारियां जोरों पर की जा रही है।
देवरियाताल में 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक एवं पारम्परिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही महिला मंगल दलों द्वारा लोक नृत्य एवं लोक गायनों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। मेले में लोक गायक प्रीतम भरतवाण की शानदार प्रस्तुतियां होंगी जबकि देव डोलियां आकर्षण का केंद्र होगी। मेले का आयोजन मेला समिति शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाएगा। यह मेला नाग राजा द्वारा निर्मित देवरियाताल विकास खण्ड ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग में प्राचीन काल से स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जाता है। जिसमें ग्राम तुंगनाथ घाटी, ऊखीमठ (पंचगई) एवं मद्महेश्वर घाटी से श्रीकृष्ण भगवान की उत्सव डोलियों की झांकियां विशाल जन सैलाब के साथ देवरियाताल तक पहुंचाई जाएगी।