हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है. 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में उत्तराखंड के जाने-माने लोक कलाकारों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम के संयोजक गोविंद दिगारी ने हल्द्वानी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी.कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड हल्द्वानी में किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं के संवर्धन विभिन्न कलाकारों छोलिया नृत्य झोड़ा, चांचरी, न्योली,लोकगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.