उत्तराखण्ड राज्य के रामनगर के गौजानी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें करंट लगने से एक हाथी की मौत हुई है। बता दें, कि कॉर्बेट की बिजरानी सीमा से करीब 50 मीटर दूर हाथी का शव मिला लिहाज़ा छानमीन करने पर पता चला कि खेत में लगे बिजली के तार को सूंड से खींचने से हाथी ने अपनी सूंड से खींचा बिजली का तार , कंरट लगने से हुई मौत और उसकी मौत हो गई । वहीं सुबह के समय बगीचे में काम कर रहे माली नंदकिशोर ने खेत में पड़े हुए हाथी का शव देखा और इसकी सूचना खेत के मालिक और ग्राम प्रधान को दी।
खबरो कि माने तो इस हाथी को शनिवार को देर शाम देखा गया था । जंहा कुछ वनकर्मी और स्थानीय लोग हाथी को चोरपानी से जंगल कि ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे।