Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 1:32 pm IST


स्वास्थ्य मंत्री ने टिहरी के अधिकारियों को लगाई फटकार, तीन महीने का दिया समय


सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एक दिवसीय टिहरी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही अवशेष धनराशि को तीन महीने के भीतर व्यय कर धरातलीय कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्दनेजर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के ढाई लाख बच्चों के लिए सभी आवश्यक दवा, उपचार आदि की तैयारियां प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित टोल फ्री नंबर 102 और जंगली जानवरों के घायलों होने पर जारी टोल फ्री नंबर 104 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा.