Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 11:53 am IST


भाव राग ताल नाट्य अकादमी ने ऑनलाइन आयोजित की रंगमंच कार्यशाला


पिथौरागढ़-भाव राग ताल नाट्य अकादमी की ओर से पिथौरागढ़ में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का संपन्न हो गई। कैलाश कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में प्रत्येक दिन अलग-अलग विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया।
विशेषज्ञों ने सहभागियों को अपने-अपने विषयक्षेत्र का ज्ञान दिया एवं जीवन और रंगमंच के बीच का संबंध बताते हुए लॉकडाउन में कलाकारों के सामने वाली समस्या और उस समस्या से निजात पाने के बारे में बताया। कार्यशाला में पहले दिन संकेत जैन, दूसरे दिन कर्णी सिंह, तीसरे दिन हिम्मत सिंह नेगी, चौथे दिन तरुण चौहान एवं पांचवे दिन दिव्या उप्रेती और दीक्षा उप्रेती शामिल रहे।