Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 11:34 am IST


चमोली में शुरु हुआ लिलियम पुष्प का उत्पादन


चमोली: ट्यूलिप के बाद विश्व भर में सजावट के लिए सबसे अधिक उपयोग में लिये जाने वाले लिलियम पुष्प का उत्पादन सीमांत जनपद चमोली में भी शुरू हो गया है. फूलों की खेती को बढ़ावा देने और कम समय में किसानों की आय बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा कुछ महीने पहले लिलियम बल्ब रोपित किए गए थे, जिनसे अब उत्पादन शुरू हो गया है.उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फूलों की पैकेजिंग सामग्री के साथ ही विपणन के लिए उचित मार्केट की व्यवस्था भी की गई है. फलस्वरूप किसानों द्वारा राज्य और राज्य के बाहर भी फूलों का विपणन किया जा रहा है. लिलियम बल्ब से 60 से 70 दिनों के अल्प समय में पुष्प उत्पादन से किसान खासे उत्साहित है. लिलियम पुष्प विपणन से किसानों को अच्छी आय भी होने लगी है. अभी शुरुआत में ही किसानों द्वारा करीब तीन हजार स्टिक तैयार कर बेची जा चुकी है. जिले में फूलों की खेती के प्रति किसानों का रुझान भी बढ़ने लगा है उद्यान विभाग द्वारा पहले चरण में जनपद के 10 किसानों के 16 पॉलीहाउस में 25 हजार लिलियम बल्ब रोपित किए गए थे. जिनसे उत्पादन शुरू हो गया है. आने वाले समय में अन्य किसानों को भी इससे लाभान्वित करने की योजना है.