Read in App


• Sat, 29 May 2021 4:08 pm IST


जोशीमठ मै विद्युत विभाग की लापरवाही से तिरछे पोल कभी भी हादसों को दावत दे सकते है



 चमोली-  जिला चमोली स्थित जोशीमठ बद्रीनाथ वाई पास  के पास कई जगह विद्युत विभाग के लगाए पोल तिरछे हो रखे है। जिनसे विद्युत हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। जिससे कभी भी खतरा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित शिकायत भी विद्युत विभाग से की है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी किसी की सुनते हो नहीं है। स्थानीय निवासी वैभव सकलानी का कहना है कि गौरंग जाने वाले रास्ते मै मोर्चरी के पास दो पोल बिल्कुल तिरछे हो रखे है तथा उनसे विद्युत हाई टेंशन लाइन जा रही है तथा इस तारो मै करंट दौड़ता है।जो कि कभी भी ये पोल गिर सकते है जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी होने की आशंका है। अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर विद्युत विभाग इतना लपवाह क्यों बना हुआ है। सब कुछ जान कर भी विद्युत विभाग अनजान क्यों बना हुआ है। शायद कोई अनहोनी होने के बाद विद्युत विभाग नींद से जागेगा।
बाइट। वैभव सकलानी स्थानीय