Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 3:00 pm IST

नेशनल

बुवाई क्षेत्रफल में वृद्धि और मिट्टी में नमी का मिला फायदा, इतनी गुना बढ़ सकता है उत्पादन


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुवाई क्षेत्रफल में वृद्धि और मिट्टी में नमी की स्थिति अनुकूल होने के कारण सरकार को मौजूदा रबी सीजन में बेहतर फसल उत्पादन की उम्मीद है।

एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, कृषि मंत्री ने रबी फसलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि, रबी की बुवाई का रकबा एक साल पहले की तुलना में अब तक 24.13 लाख हेक्टेयर ज्यादा है। जबकि, इस साल अभी तक 152.88 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है जो पिछले साल 138.35 लाख हेक्टेयर की तुलना में 14.53 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।

इस साल गेहूं की बुवाई ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल 25 नवंबर तक 358.59 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई हुई है।जबकि, पिछले साल के 334.46 लाख हेक्टेयर की तुलना में 24.13 लाख हेक्टेयर ज्यादा है। 

तोमर ने उम्मीद जताई कि, मिट्टी में नमी की स्थिति की अनुकूलता, बेहतर सिंचाई और उर्वरकों की उपलब्धता से आने वाले दिनों में रबी फसल क्षेत्र कवरेज में और तेजी आएगी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गेहूं की सबसे ज्यादा बुवाई मध्य प्रदेश (6.40 लाख हेक्टेयर), राजस्थान में (5.67 लाख हेक्टेयर), पंजाब (1.55 लाख हेक्टेयर), बिहार (1.05 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.78 लाख हेक्टेयर), जम्मू और कश्मीर (0.74 लाख हेक्टेयर) और उत्तर प्रदेश (0.70 लाख हेक्टेयर) हैं।