Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 5:56 pm IST


त्वचा पर भूलकर भी करें इन घरेलू नुस्खों से Experiment


आजकल लोग सेल्फ केयर पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। जिसके बाद बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह होम रेमिडीज ने ले ली है। इन होम रेमिडीज में रसोई में मौजूद कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ऐसा करते समय क्या आप जानते हैं आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी खूबसूरती निखारने की जगह बिगाड़ भी सकती है। आइए जानते हैं आखिर रसोई में मौजूद किन चीजों का इस्तेमाल करते समय आपको ध्यान रखने की जरूरत है... 

नींबू- नींबू का उपयोग अक्सर हेयर मास्क और फेस पैक बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन इन दोनों चीजों को बनाते समय नींबू का उपयोग बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता होती है। नींबू अम्लीय होता है, जिससे त्वचा में जलन हो सकती है। इसका इस्तेमाल फेस पैक में करने से पहले नींबू को थोड़ा डाइल्युट करना जरूरी है। इसके अलावा आप इसे फेस पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें।

बेकिंग सोडा- नींबू की तरह ही बेकिंग सोडा भी त्वचा पर सीधा नहीं लगाना चाहिए। यह एसिडिक होता है। इससे त्वचा में जलन हो सकती है। इसका इस्तेमाल हमेशा पानी के साथ मिलाकर करें।

टूथपेस्ट- लोग अक्सर पिम्पल होने पर उस जगह टूथपेस्ट लगा लेते हैं। इससे पिम्पल कुछ छोटा जरूर हो जाता है लेकिन इससे आपकी त्वचा में जलन और रैशेज की परेशानी उत्पन्न हो सकती है।