Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 11:00 am IST


विष्णुप्रयाग में नदी किनारे फंसे दंपति, SDRF ने ऐसे किया रेस्क्यू


विष्णुप्रयाग में अलकनंदा और धौली गंगा के संगम के समीप दो पर्यटक फंस गए थे. जिसके बाद थाना जोशीमठ ने SDRF को सूचना दी कि विष्णुप्रयाग में नदी के दूसरी तरफ एक महिला और पुरुष फंसे हुए है, जिन्हें मदद की जरुरत है. सूचना पर एसआई जगमोहन सिंह रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंची SDRF टीम ने नदी पर रिवर क्रासिंग मैथेड का प्रयोग करते हुए रस्सी बांधी. जिसके बाद फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. SDRF के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया. सुरक्षित रेस्क्यू किये गये दोनों लोग पति-पत्नी हैं, जो दिल्ली के रहने वाले हैं. दंपति ने बताया कि घूमने के दौरान वे विष्णुप्रयाग में अलकनंदा और धौली गंगा के संगम पर फंस गए थे. पर्यटकों का कहना है कि 2013 की आपदा के बाद धौली गंगा पर निर्मित पुल भी क्षतिग्रस्त पड़ा है. ऐसे में उन्हें आगे जाने का रास्ता नहीं मिल सका और भटकते हुए अलकनंदा और धौली गंगा के संगम पर पहुंच गए और फंस गए. दंपति ने SDRF और जिला पुलिस को धन्यवाद दिया है.