Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Aug 2024 5:24 pm IST


स्कूलों में शराब नहीं, संस्कार दो मुहिम शुरू


टिहरी : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नगर क्षेत्र के स्कूलों में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा ने अपनी संस्था राड्स की मदद से नगर के स्कूलों में शराब नहीं, संस्कार दो अभियान को शुरू किया है। स्कूली छात्रों से सुशील बहुगुणा ने अपील करते हुए कहा कि नशा जीवन को मुश्किल बनाता है। इसलिए संस्कारों को अपनाकर नशे को जीवन से दूर रखो। शनिवार को नई टिहरी नगर के जीआईसी ढुंगीधार, प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी, बालिका इंटर कालेज बौराड़ी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नई टिहरी व विद्या मंदिर इंटर कालेज नई टिहरी संस्था के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर शराब नहीं, संस्कार दो मुहिम की जानकारी छात्रों स स्टाफ को देते हुए नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। छात्रों से अपील करते हुए कहा कि नशे व नशे के कारोबारियों के खिलाफ काम करें। नशे के कारोबार को हतोत्साहित करने के लिए जरूरी है कि नशे के विरोध करें। नश अपराध की जननी है, साथ ही जीवन की दिशा को बिगाड़ने काम भी नशा ही करता है। इसलिए शराब के स्थान पर जीवन में संस्कारों को अपनाने का काम करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा सुशील कोटनाला, बीडी कुनियाल, डीडीआरसी के जिला कार्डिनेटर जगदीश बडोनी, बालकृष्ण भट्ट, रंजिता थपलियाल, रविश चमोली, अशरूफी आदि मौजूद रहे।