Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Sep 2024 5:37 pm IST


600 मीटर में अनुज व सिमरन दौड़े सबसे तेज


पौड़ी। प्रारंभिक विद्यालयों की शरदकालीन एवं शीतकालीन मिनी गढ़देवा खेल कूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जनपद के सभी 15 विकासखंडों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्यालय के नेशनल स्टेडियम रांसी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राजकुमार पोरी ने किया। उन्होंने पठन पाठन के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं को भी जरूरी बताया। उन्होंने खेल भावनाओं के साथ खिलाड़ियों से प्रतिभाग करने की अपील की।
खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत 600 मीटर दौड़ से शुरू हुई। जिसमें सब जूनियर बालक वर्ग में अनुज प्रथम, सचिन द्वितीय व अक्षित रावत तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सिमरन ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा व मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की खो-खो में नैनीडांडा, रिखणीखाल, द्वारीखाल, दुगड्डा व जयहरीखाल विजेता रहे। इसी वर्ग की कबड्डी में पाबौ व नैनीडांडा विजेता रहा। बालक वर्ग की कबड्डी में यमकेश्वर विजेता व खिर्सू उपविजेता रहा। प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग कबड्डी में यमकेश्वर, एकेश्वर खिर्सू व जयहरीखाल विजेता रहे। खो- खो में खिर्सू विजेता व नैनीडांडा उपविजेता रहा। जबकि दूसरे मैच में यमकेश्वर विजेता व पोखड़ा उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में कमल उप्रेती, ललित बिष्ट, बिपिन रावत, कमल रावत, मुकेश असवाल, उमा रौथाण, कुवंर सिंह, प्रवीण नेगी, अनूप काला निर्णायक रहे। खेलों का संचालन भगत सिंह व शैलेश जोशी ने किया।