Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Oct 2022 2:53 pm IST

एक्सक्लूसिव

योगी सरकार में सब समान, डेली इनसाइडर ने किया 'चिराग-ए-अवध' का सम्‍मान


  • जिन हस्तियों का विकास में योगदान, डेली इनसाइडर ने किया उनका सम्‍मान
  • गरीबों की मदद बिना जाति-धर्म और नाम, डेली इनसाइडर ने किया ऐसी हस्तियों का सम्‍मान

लखनऊ: डेली इनसाइडर भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर आगे बढ़ा है। इसी क्रम में डेली इनसाइडर ने राजधानी लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान में समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को चिराग-ए-अवध सम्मान से सम्मानित किया।


सदभावना दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली मौजूद रहे। साथ ही साथ समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री डॉक्टर रोमा स्मार्ट जोजफ और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद नईम भी उपस्थित रहे। साथ ही मंच पर विधायक आशुतोष टंडन गोपाल, लखनऊ के नवाब, यश भर्ती से सम्मानित, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज के सदस्य, इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस एडवाइजरी बॉडी के प्रतिनिधि नवाब मीर जफ़र अब्दुलाह उनके साथ फैशन डिज़ाइनर, शिया पीजी कॉलेज में कॉमर्स विषय पढ़ाते हैं, स्टेज आर्टिस्ट, फिल्मों में काम करने वाले गुलाबो सिताबो फिल्म में काम करने वाले, व्हाई चीट इंडिया, माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज रियलिटी शो में स्टेज करने वाले मसूद अब्दुल्लाह सहित वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी सहित सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। आयोजक मंडल में डेली इनसाइडर के निदेशक राजेंद्र अग्रवाल, पावन अग्रवाल, संदीप विश्नोई और डेली इनसाइडर के स्टेट हेड प्रदीप तिवारी सहित उनकी पूरी टीम मौजूद रही।


इनका किया गया सम्‍मान

कार्यक्रम के दौरान मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, शहर काजी मौलाना इस्लामिक सेंटर ईदगाह लखनऊ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बासित अली को चिराग-ए-अवध सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों में डॉ. रुकसाना खान, डॉ. नईम अहमद शेख, डॉ. मो. रेहान आलम मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता कैसर रजा, नीट 2022 में ऑल ओवर इंडिया 115 रैंक प्राप्त करने वालीं यश्फीन शहरान, केमेस्ट्री के अध्यापक और पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शब्बीर, युवा फोटोग्राफर और ब्लॉगर जीशान हासमी, मुख्यमंत्री से टूलकिट प्राप्त करने वाले मो. रिजवान सलमान, अमर नगरामी, काजिम रिज़वी असिस्टेंट प्रोफेसर, जर्नालिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्व विद्यालय, जोहेब फारूकी (शायर, गज़लकार एवं लेखक), रतन चन्द्र जैन, डॉ. प्रो. फ़ाज़िल अहसान हाशमी, डॉ. प्रो. जान निसार आलम, स्वाति जैन, सुनैया जैन को सम्मानित किया गया।


इसी तरह मंच पर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने वाले सोशल मीडिया एक्सपर्ट सैयद मोहम्मद फुजैल, निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए लंबे समय से काम कर रही अध्यापिका तौहीद फातिमा, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाले अध्यापक कैसर रजा, जरूरतमंदों को निशुल्क दवा के साथ-साथ मुफ्त चिकित्सा और नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध कराने वाले समाजसेवी एएम अंसारी, कर्मचारी नेता और समाजसेवी मोहम्मद रिजवान, जरूरतमंदों की मदद करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नेता फाजिल अहमद खान, जरूरतमंदों की मदद करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कवि मोहम्मद आदिल मंसूरी, चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने वाले नि:शुल्क चिकित्सा ब्लड डोनेशन के लिए काम करने वाले मोहम्मद उमर नदवी,, समाजसेवी इकबाल हैदर खान, बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने वाले अध्यापक असगर अली, वकील और समाजसेवी मोहम्मद मुदस्सिर, निर्धन बच्चों की मदद करने वाले समाजसेवी मुकेश अहमद, समाजसेवी और लेखिका कौशर वसीम, गरीब बच्चों की मदद करने वाली और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने वाली समाजसेवी समीना परवीन, समाजसेवी सबी फातिमा रिजवी को सम्मानित किया गया।


वहीं, कोरोना के दौरान जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने वाले चांद कुरैशी, पत्रकार प्रेस काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य रज़ा रिज़वी, कोरोना के दौरान कार्य करने वाले ताज़ होटल के चीफ स्पोकपर्सन शबह़त हुसैन, पत्रकारिता के जरिये अल्पसंख्यको को जागरुक करने का कार्य कर रहे पत्रकार अह़मर रिजवी, ऑल इंडिया सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष और मरकज़ी चांद कमेटी के सचिव मौलाना मुश्ताक नदवी, वैज्ञानिक प्रोफेसर बायो इंजिनियरिंग क्षेत्र के डॉ. इफ्फत ज़रीन अहमद और कोरोना काल में मरीजों का दाह संस्कार करने के साथ ब्लड डोनेशन कैंप के जरिये लोगों की बड़ी सहायता करने वाले इमदाद ईमाम और गरीबों का मुफ्त इलाज़ और कोरोना के दौरान मरीजों की सहायता करने के लिए एमडी मेडिसिन डॉक्टर सैय्यद शारीक हबीब को सम्मानित किया गया। इसी तरह देश के कई बडे़ रिसर्च पर काम कर रहे इंटीग्रल विश्विद्यालय बायो इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉक्टर इरफत जरीन अहमद और इंटीग्रल विश्विद्यालय की डाइटीशियन रफत जुबैदा गरीब महिलाओं को उनकी भोजन की सही मात्रा के बारे में जागरूक कर रहीं हैं। उन्हें भी मंच से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान बायो इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष वैज्ञानिक देश के कई बड़े रिसर्च पर काम कर रहीं डॉक्टर अल्विना फारुकी, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व मेंबर, मुतवल्ली, गरीब अल्पसंख्यक और शिया समाज तक सरकार की विभिन्न योजनाओं की जागरूकता फैला का कार्य करने वाले सैय्यद फैजी, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे दिव्यांग शिक्षक वसीम और तरन्नुम (पति-पत्नी) को चिराग ए अवध से सम्मानित किया गया। ब्लड डोनर और कोरोना के दौरान जरूरतमंदों का दाह संस्कार कराने वाले इमदाद इमाम, पत्रकारिता के जरिए अल्पसंख्यकों के मुद्दों के बारे में जागरूकता का कार्य कर रहे अहमर रिज़वी और सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष और अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी के लिए पिछले काफी वक्त से काम कर रहे मौलाना मुस्ताक अहमद को लखनऊ के चिराग ए अवध सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आए अतिथियों ने आबाद अली डायरेक्टर पहल डिजाइन, मोहम्मद जैद डायरेक्टर हाइड्स इंफ्रा, डॉ. फरजाना शकील अली डायरेक्टर कृति पब्लिक स्कूल,, डॉ. एमएच सिद्दीकी डायरेक्टर फरमान नेचरोपैथी हॉस्पिटल, समाजसेवी फैजान खान राष्ट्रीय प्रवक्ता बीएसपी डॉक्टर सरदार मेहंदी बाल रोग विशेषज्ञ नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमबाग, डॉ. काजी नजमुद्दीन डिप्टी डायरेक्टर ममता एनजीओ को चिराग ए अवध सम्मान से नवाजा।


इनका भी हुआ सम्मान

चिराग ए अवध कार्यक्रम के दौरान खाड़ी देशों में आपूर्ति करने वाले एफएमसीजी व्यवसायी साहिल और ईशान किदवई, लोगों को कैंप लगाकर नि:शुल्क कानूनी जानकारी देने वाले उच्च न्यायलय लखनऊ के अधिवक्ता साहिल उस्मान, फतेहपुर जिला महिला अस्पताल को कायाकल्प के तहत श्रेष्ठ रैकिंग में योगदान देने के लिए डॉ. हफीज अहमद को सम्मानित किया गया। डॉ. हफीज अहमद वर्तमान में बलरामपुर चिकित्सालय में दें रहे सेवाएं। इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान को सम्मानित किया गया। वह सोसायटी के माध्यम से प्रदेश भर में मरीजों को निःशुल्क रक्त पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनके साथ ही हेल्पिंग हैंड संस्था के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी इमरान खान को सम्मानित किया गया। इमरान खान मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं। अर्थशाशास्त्री और शिक्षा एवं रक्तदान के क्षेत्र में समाजसेवा करने वाले डॉ. अली मेहंदी नकवी को भी चिराग ए अवध सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए सभी लोगों ने डेली इनसाइडर के इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी आयोजित करने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान गन्ना संस्थान के व्यवस्थापक हरि नारायण तिवारी को सम्मानित करते हुए चिराग-ए-अवध कार्यक्रम का समापन किया गया।