Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 1:58 pm IST


दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धाम भेजे मजदूर


रुद्रप्रयाग- विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें
केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के निर्माण कार्यों की कवायद तेज हो गई है। साथ ही मंदाकिनी नदी पर गरूड़चट्टी को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे पुल को जोड़ने के लिए डीडीएमए ने भी मजदूर धाम भेज दिए हैं। 120 करोड़ में होने वाले निर्माण कार्यों को अगले डेढ़ वर्ष में पूरा किया जाएगा, जिसमें पुलिस थाना, अस्पताल, देवस्थानम बोर्ड का कार्यालय, रावल निवास, पुजारी निवास व धर्मशाला सहित मंदाकिनी नदी किनारे आस्था पथ पर क्यू मैनेजमेंट शामिल है। अधिशासी अभियंता डीडीएमए, लोनिवि गुप्तकाशी प्रवीण कर्णवाल का कहना है कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए सामग्री पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। साथ ही मंदाकिनी नदी पर पुल को जोड़ने के लिए मजदूर भेज दिए गए हैं। अप्रैल प्रथम सप्ताह से सभी निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।