Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 9:30 pm IST


आपदा की आड़ में अलग एजेंडा चला रहे कुछ लोग, रोक रहे विकास योजनाएं


चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद बनी आपदा जैसी स्थिति को सामान्य करने की कवायद में राज्य सरकार लगातार जुटी हुई है. एक ओर राज्य सरकार प्राथमिकता के तौर पर जोशीमठ के प्रभावितों के पुनर्वास और विस्थापन किए जाने को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. तो वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माओवादी और वामपंथी संबंधी बयान के बाद से उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि जोशीमठ आपदा की आड़ में कुछ लोग अलग एजेंडा चला रहे हैं जो सही नहीं है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ समेत तमाम क्षेत्रों में चार धाम से संबंधित कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जो उत्तराखंड राज्य ही नहीं बल्कि देश के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण हैं. लेकिन कुछ लोग विकास की योजनाओं को अनावश्यक रूप से रोकने का काम कर रहे हैं. उनको इस तरह का काम नहीं करना चाहिए. सीएम ने कहा कि जोशीमठ में जो स्थितियां बनी हैं उनकी राज्य और केंद्र सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, साथ ही केंद्र सरकार ने इस परिस्थिति में हरसंभव मदद का भरोसा भी जताया है.