Read in App


• Thu, 2 May 2024 5:20 pm IST


गर्मी ने बढ़ाए डायरिया के मरीज


अल्मोड़ा : जिले में गर्मी बढ़ते ही डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल मेें रोजाना चार से पांच मरीज डायरिया पीढि़त पहुंच रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 400 से अधिक लोग पहुंचे। इधर, जंगलों की आग से भी वातावरण में धुआं फैल रहा है। इससे दमा और सांस से जुड़े मरीज अपनी जांच करवाने पहुंचे।