Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 2:00 pm IST


केदारनाथ धाम में मिलेगी स्थानीय उत्पादों को पहचान


रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ धाम में इस बार स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के बीच पहचान मिल सकेगी। केदारनाथ में हाट बाजार में स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जाएगी। बेस कैंप के पास हाट बाजार बनाया गया है। साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी दुकानों में स्थानीय उत्पाद व सामान मिल सकेगा। केदार बाबा का प्रसाद भी स्थानीय उत्पाद से ही बनाया जाएगा। केदारपाथ यात्रा में इस बार देश-विदेश से बाबा के दर्शन करने वाले यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही स्थानीय उत्पादों को खरीदने का मौका भी मिलेगा। वर्ष 2019 में केदारनाथ बेस कैंप में हाट बाजार बनाया गया था, लेकिन दो वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या सीमित रही, जिससे वह प्रचार नहीं मिल सका। हाट बाजार में स्थानीय उत्पाद से बना सामान ही रखा जाता है, जो यहां की संस्कृति को भी दिखाता है। प्रशासन का यही प्रयास है कि स्थानीय उत्पादों को देश-दुनिया के सामने लाना है, ताकि स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा मिले और रोजगार के साधन मुहैया हो सकें।