Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 4:14 pm IST


सर गांव में शिविर लगाकर विधायक ने सुनीं समस्याएं


उत्तरकाशी : सरबडियाड़ क्षेत्र के आठ गांव की पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को सुदूरवर्ती सर गांव में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने ग्रामीणों की समस्याओं पर संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए।शिविर में ग्रामीणों ने विशेष रूप से शिक्षा की बदहाली को लेकर अध्यापकों के गायब रहने और बारी-बारी से स्कूल खोलने व स्कूल में हफ्तों ताला बंद रहने की शिकायत की। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने ग्रामीणों को भविष्य में क्षेत्र के किसी स्कूल में अध्यापक की गैर हाजिर को लेकर कोई दिक्कत न होने का भरोसा दिया। वहीं ग्रामीणों ने सरबडियाड़ के सभी स्कूलों में बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने की मांग की।