Read in App


• Tue, 13 Jul 2021 5:07 pm IST


पर्यटन विभाग ने रूट कनेक्टिविटी की बनाई योजना


उत्तराखंड पर्यटन विभाग पहाड़ी क्षेत्रों में रूट कनेक्टिविटी की योजना बना रहा है। जिससे पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों की दूरी कम हो सके। कम समय और कम सफर तय कर पर्यटक से दूसरे पर्यटन स्थल पर आसानी से पहुंच सकें। सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश के रिमोट एरिया को सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ना सिर्फ रूट की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। बल्कि टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए सड़कों को और बेहतर बनाने की जरूरत है, साथ ही पर्यटक स्थलों की सड़कों के किनारे शौचालय, बैठने के लिए जगह, पानी आदि की व्यवस्था भी कराए जाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहा हैं।