Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 4:41 pm IST

एक्सक्लूसिव

केले के छिलके से पाएं रेडिएंट ग्लो


केला का छिलका फेंकने की जगह आप इसे अपनी त्वचा का ग्लो बढ़ाने में उपयोग कर सकती हैं। केले के छिलके से बना फेस पैक आपकी त्वचा को किसी महंगे पार्लर ट्रीटमेंट जैसा निखार देता है। इसके साथ ही बढ़ती उम्र का असर भी थाम लेता है। जानतें हैं इसका फेस पैक कैसे बनातें हैं और इसके क्या फायदे हैं-

1. केले का छिलका माइक्रो न्यूट्रिऐंट्स का भी खजाना होता है। यही वजह है कि जब आप इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाती हैं तो त्वचा कुछ भी मिनट में शाइन करने लगती है।

2. पैक को लगाने के बाद आपको पहली ही बार में अपनी त्वचा में फर्क साफ महसूस होगा। सबसे पहले आप एक केला छील लें और इसके छिलके को बारीक काटकर मिक्सी के जार में डाल दें।

3. दो पीस पके हुए केले, 2 चम्मच दूध,1 चम्मच शहद
इन सभी चीजों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। इसे 10  मिनट के लिए फ्रिज में रख दें और चेहरे को फेसवॉश का उपयोग करते हुए साफ कर लें।

4.अब तैयार पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब पैक सूख जाए तो इसे गीले रुमाल की मदद से साफ कर ले या फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें।

5. आपकी त्वचा ऑइली, ड्राई या कॉम्बिनेशन स्किन कैसी भी हो।
आप इस फेस पैक को सप्ताह में 3 बार लगाएंगी तो आपकी त्वचा 50 साल की उम्र में भी जवां बनी रहेगी