Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 28 Aug 2021 2:12 pm IST


हाइवे जाम करने और पुलिस ने 119 किसान नेताओं के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज


हरिद्वार। विभिन्न मांगों को लेकर एसएसपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं द्वारा हाईवे पर जाम लगाए जाने के कारण पुलिस ने यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह समेत 119 किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा  दर्ज कर लिया है। विगत 26 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसान नेता अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस ने रोका तो किसान नेताओं ने वाहनों को सड़क पर तिरछे खड़े कर हरिद्वार नजीबाबाद नेशनल हाईवे चिडियापुर में हाईवे जाम कर बीच सड़क पर धरना दिया। पुलिस ने समझाया तो अभद्रता की गई। हाईवे जाम करने से कई लोगों को दिक्कतें आई। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के तोमर गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी चंद्रबीर सिंह, बिजनौर जिलाध्यक्ष विशाल बालियान, कासिद हुसैन, आशु चौधरी, चन्द्रपाल सिंह, यावर अली, मोहम्मद शाहिद, अरुण कुमार, चौधरी चन्द्रपाल सिंह, विपिन कुमार, कासिम हुसैन, मोहम्मद आजम, शान ए आलम, जितेन्द्र चौधरी, रियासत सैनी, मोहम्मद अनस, अनीश अहमद और 100 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओ अनिल चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।