Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Dec 2022 5:14 pm IST


तीन साल में भी नहीं बना 90 मीटर लंबा सुखरो पुल, हरक सिंह रावत ने किया था शिलान्यास


पौड़ी ( कोटद्वार ) : तीन साल का लंबा वक्त बीत गया, लेकिन अभीतक पीजी कॉलेज से मवाकोट कलालघाटी भाबर को जोड़ने वाला 90 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार नहीं हुआ. निर्णाणदायी और कार्यदायी संस्था की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2021 में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होना था. इस पुल का शिलान्यास दिसंबर 2019 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया था. 482.30 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाला 90 मीटर लंबे पुल का काम तीन साल बाद भी अधर में लटका है. पुल का निर्माम कार्य इतनी धीमी गति से होने पर कार्यदाई संस्था और ठेकेदार का कहना है कि पहले कोविड महामारी के चलते मजदूर न मिलने की वजह से निर्माण कार्य शुभारंभ करने में दिक्कतें हुईं. अब कार्य प्रगति पर है, लेकिन धरातल पर निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर स्थानीय जनता को अपने घर जाने के लिए 5 किलोमीटर फेर देवी रोड से होते हुए जाना पड़ रहा है.वहीं कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण तो राजनेताओं के बयानों में सिमट कर रह गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज के नाम पर दो पुल स्वीकृति हो गए. वहीं, सुखरो नदी पर बनने वाले पुल पिछले 6 माह से अधर में लटका हुआ है.