Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 2:28 pm IST

खेल

टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ ओबेड मैकॉय ने दिखाया कौन सा कारनामा ?


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में चार ओवर में महज 17 रन खर्चकर कुल छह विकेट लिए। मैकॉय दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ छह विकेट झटके। मैकॉय ने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैकॉय ने मैच की पहली ही गेंद पर रोहित को आउट किया और ऐसा लगा कि टीम इंडिया फिर इस झटके से उबर ही नहीं पाई। भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर इससे पहले श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा का था, जिन्होंने 2021 में कोलंबो में 9 रन देकर चार विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ इससे पहले दुनिया के किसी गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में पांच या इससे ज्यादा विकेट नहीं लिए थे। मैकॉय की गेंदों का टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और यही वजह थी कि टीम इंडिया पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।