Read in App


• Sat, 4 May 2024 3:47 pm IST


सूखते जलस्रोतों के चिह्नीकरण के लिए सर्वे करवाने के निर्देश


बागेश्वर : डीएम अनुराधा पाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के गिरते जलस्तर और सूख रहे जलस्रोत और नदियों की पहचान और चिह्नीकरण के लिए सर्वे करवाने को कहा। उन्होंने जलस्रोतों को बचाने के लिए एक सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को डीएम कार्यालय में हुई बैठक में जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, वन और कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेेते हुए डीएम ने कहा कि गर्मियों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने और नौले, धारे व अन्य जलस्रोतों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा। किसानों की सिंचाई की जरूरत देखते हुए नदियों और जलस्रोतों में पानी की वास्तविक स्थिति का आंकलन करते हुए चिह्नित करने, सभी विभागों से आपसी सामंजस्य बनाकर जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए नई तकनीक व पारंपरिक उपायों पर तेजी से काम करने को कहा। वर्षा जल संरक्षण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।