Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 9:00 am IST


गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए निकाली रैली


रुद्रप्रयाग-अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में नमामि गंगे पखवाड़े का हस्ताक्षर अभियान के साथ शुभारंभ किया गया। पहले दिन हिट जागरूकता रैली निकालकर लोगों से गंगा की अविरलता व निर्मलता को बनाए रखने की अपील की गई। कॉलेज परिसर में पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा अरुणा बेंजवाल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखना हम सभी का दायित्व है। हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर सभी लोगों को गंगा के प्रति जागरूक होने का संकल्प लेना होगा। प्रभारी प्राचार्य डा. एलडी गार्ग्य ने कहा कि गंगा नदी के प्रदूषण मुक्त रखने के साथ ही पुनर्जीवित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. केपी चमोली ने अभियान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ आशा रानी, डॉ आबिदा, डॉ नवीन खंडूड़ी, डॉ निधि, डॉ शशिबाला, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ अंजना फरस्वाण, डॉ मदन नेगी, सभासद दिनेश बेंजवाल, राजेश नेगी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्रायें मौजूद थीं। इधर, डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं ने अभियान के तहत पुनाड़ गदेरा की सफाई की। इस मौके पर एनएसएस के संयोजक डा. विक्रम वीर भारती, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, सफाई निरीक्षक शिवराज पंवार, प्राचार्य एसपी सिंह, डॉ डीएस चौहान, डॉ नवीन, डॉ सुरेंद्र, डॉ मनोज, डॉ श्रीकांत, डॉ पूजा, डॉ सुनीता, डॉ सत्येंद्र आदि मौजूद थे।