Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 1:59 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

वैक्सीन ना लेने वालो पर गूगल का अहम फैसला


दुनियाभर में महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। भारत में 100 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग गई है। कई अन्य देशों में भी वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है, हालांक कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैक्सीन नहीं लेना चाह रहे हैं।कुछ दिन पहले ही अमेरिका में एक सैनिक को वैक्सीन ना लेने की वजह से नौकरी से निकाला गया था और अब खबर है कि गूगल भी अपने ऐसे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है या वैक्सीन ना लेने की बात कह रहे हैं।सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है या भविष्य में भी वैक्सीन लेने की नहीं सोच रहे हैं, ऐसे लोगों को पेमेंट नहीं दिया जाएगा और यहां तक कि नौकरी से भी निकाला जा सकता है।