Read in App


• Tue, 22 Oct 2024 4:48 pm IST


चमोली के युवाओं ने 70 किमी की ट्रेकिंग पांच दिनों में की पूरी


चमोली जिले के युवाओं ने उर्गम घाटी के देवग्राम से नंदीकुंड की ट्रेकिंग (70 किमी) को पांच दिन में पूरा कर लिया। उर्गम घाटी में साहसिक ट्रेकिंग को बढ़ावा देने और बुग्यालों का संरक्षण करने के उद्देश्य से आयोजित ट्रेकिंग अभियान में चमोली जिले के 26 युवक व युवतियां शामिल रहे।  पर्यटन विभाग चमोली की ओर से इस साहसिक ट्रेकिंग अभियान का आयोजन किया गया। नंदी कुंड ट्रेकिंग एंड एडवेंचर ग्रुप हिमालय देवग्राम उर्गम घाटी के सचिव रघुवीर बिष्ट ने दल का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि युवाओं का दल 15 अक्तूबर को उर्गम के देवग्राम पहुंचा।अगले दिन रात्रि विश्राम के लिए वंशीनारायण मंदिर पहुंचा। वहां से वह मेनपाई बुग्याल पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। 17,500 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों चंदनिया शिखर, चंदनियाघट आदि क्षेत्रों को पार करते हुए दल नंदीकुंड पहुंचा। यहां नंदा के मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां से दल लौट आया। यह पूरी यात्रा उन्होंने पांच दिनों में पूरी की। बताया कि दल में देवाल, ज्योतिर्मठ, कर्णप्रयाग व दशोली विकासखंड के जनार्दन थपलियाल, दीपक, कल्याण सिंह, विक्रम, हेमा, संगीता, पूजा, उषा, शिवानी, राजीव, रवि, दर्शन, प्रशांत, अनुज, सागर, तीरथ सहित अन्य युवा शामिल रहे।