देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन नौंवे दिन भी जारी रहा। इस दौरान चार अन्य लोग क्रमिक धरने में शामिल हुए। अनशनकारियों ने शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रैली भी निकाली।
केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला व महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती के नेतृत्व में आंदोलनकारी तीर्थपुरोहितों का कहना था कि देवस्थानम बोर्ड केे विरोध में धाम में आंदोलन को लगभग तीन महीने होने को हैं। प्रदेश सरकार बोर्ड को भंग करने के बजाय मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में मंदिरों का सरकारीकरण कर रही है, जो उन्हें मंजूर नहीं हैं।