बागेश्वर-जिला मुख्यालय के बिलौना और बालीघाट में जल्द ही पुलिस चौकी खुल जाएगी। पुलिस जिला मुख्यालय के मंडलसेरा में भी पुलिस चौकी खोलने पर विचार कर रही है। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए बिलौना और बालीघाट में पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है। बिलौना में पुलिस चौकी खोलने के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। बालीघाट में जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मंडलसेरा में भी पुलिस चौकी खोली जाएगी।