यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' की जिसने बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर दिया। सालों बाद, सांस रोककर इंतजार कर रहे यश के फैंस ने आखिरकार अपने फेवरेट स्टार को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर राज करते देखा। बता दें की केजीएफ 2 ने हिन्दी के साथ-साथ पैन इंडिया में भी जबरदस्त कलेक्शन कर धूम मचा दी है। जी हाँ चैप्टर 2 के पहले दिन के रिस्पॉन्स पर नजर डाले तो लगता है रॉकी भाई पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस के सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ने के मूड में हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, यश स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन 135-140 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं अगर सिर्फ हिन्दी वर्जन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ही 48.50 से 51.50 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। और अब माना जा रहा है कि 'केजीएफ 2', राजामौली की आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी जिसने पहले दिन हर भाषा में 134 करोड़ कमाए थे। वहीँ आंकड़ों के अनुसार, 'केजीएफ 2' (हिन्दी) ने 'बाहुबली-कन्क्लूजन' के हिन्दी वर्जन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने पहले दिन में 41 करोड़ की कमाई की थी। अब बस देखना यही होगा की आने वाले समय में KGF २ और कितने रिकार्ड्स तोड़ती है।