Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 4:15 pm IST


बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया


उत्तरकाशी- जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित व एसपी मणिकांत मिश्रा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी अधिकारियोंव कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता,अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि देश में हर साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य के रूप में मनाया जाता है। देश की राष्ट्रीयता तथा एकता को अक्षुण बनाए रखने के लिए उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। वहीं इस मौके पर आईटीबीपी,पुलिस,होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी कैडेट द्वारा शहर में मार्च पास्ट करने के साथ ही शहर में साइकिल रैली निकाली गई।