Read in App


• Wed, 14 Feb 2024 2:16 pm IST


हास्य कलाकार घनानंद के चुटकुलों पर लोगों ने खूब लगाए ठहाके


नई टिहरी। बौराड़ी स्टेडियम में 10 दिवसीय वसंतोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। पहले दिन हास्य कलाकार घनानंद, उनके बेटे प्रशांत समेत शिवानी नेगी, विवेक नौटियाल और अमित खरे ने गीतों की प्रस्तुति दी। घनानंद की प्रस्तुति पर पंडाल में दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। मेले में मनोरंजन के लिए चरखी, झूले, डायनासोर, खिलौना, ट्रेन समेत कई तरह के सामग्री लगाई गई है।मंगलवार को बौराड़ी स्टेडियम में वसंत महोत्सव का भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मेले और थौले हमारी सांस्कृतिक विरासत है। उनके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत शिवानी नेगी और विवेक नौटियाल ने हुस्न पहाड़ों का, प्रशांत और घनानंद ने जुलगबंदी में झट पिंगली फ्योंली सी, अमित खरे ने आशिकी में हर आशिक, ओ ओ जाने जाना समेत कई दिलकश प्रस्तुति दी।हास्य घनानंद ने अपनी चुटीले संवाद से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, मेला समिति के पवन रावत, मुशीर हसन, अमजद खान, मनोज भंडारी, नागरिक मंच के कमल सिंह महर, जगजीत नेगी, हनुमंत महर, शीशराम थपलियाल आदि मौजूद थे।