Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 7:00 am IST

नेशनल

चीन में चरम पर तो भारत में खत्म होने की कगार पर कोरोना संक्रमण, जल्द ही खत्म होने की उम्मीद


एक तरफ चीन में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ भारत में कोरोना को लेकर राहत की खबर सामने आई है।

दरअसल, अप्रैल 2020 के बाद आज कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। छह अप्रैल 2020 को कोरोना के 489 मामले सामने आए थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दो दिसंबर को बीते 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 275 नए मामले सामने आए हैं। 

वहीं इस दौरान एक मरीज की ही मौत भी हुई है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4, 672  रह गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल  5,30,624 लोगों की मौत हुई है। माना जा रहा है कि देश में रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है।