Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Sep 2022 11:56 am IST


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख , भारी बारिश से जलमग्न हुई धर्मनगरी


हरिद्वार: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. बीते दिन से हो रही बारिश से उत्तराखंड में जनजीवन थम सा गया है. वहीं भारी बारिश के कारण हरिद्वार के पंचपुरी में जगह-जगह भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. प्रेमनगर आश्रम चौक अंडर ब्रिज ब्रह्मपुरी मोती बाजार चौक बाजार ज्वालापुर कटहरा बाजार कनखल थाना बंगाली अस्पताल के आसपास का इलाका सहित लगभग सभी जगह जलभराव के कारण लोग परेशान होते नजर आए. पानी में फंसे वाहनों को लोग धक्का देकर निकालने की कोशिश करते दिखाई दिए.हरिद्वार और औद्योगिक नगरी बीएचईएल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग गुरुवार रात से ही भारी जलभराव के कारण बाधित रहा. यहां पर काफी मात्रा में पानी भर जाने के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. कहने के लिए 2 साल पहले यहां पर वाटर इजेक्टर पंप लगाए गए थे, लेकिन यह भी बरसात में सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं. इसी तरह रेलवे फाटक अंडरपास पर भी पानी निकालने के पुख्ता दावे किए गए थे, लेकिन बरसात में यहां पर इस बार भी जमकर जलभराव हुआ. जिसके चलते यह अंडरपास भी रात से बंद पड़ा है. ज्वालापुर का कटहरा बाजार हो या फिर चौक बाजार या फिर सराफा बाजार या फिर पीठ बाजार जलभराव से लोग परेशान हैं.