Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 2:01 pm IST


इस बार प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चाओं में वन विभाग, डेप्यूटेशन और मूल विभाग दोनों में जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी


उत्तराखंड वन विभाग में नियुक्ति को लेकर अजब हाल है. यहां अधिकारी को प्रतिनियुक्ति भी दी जा रही है और मूल विभाग में जिम्मेदारी से भी नवाजा जा रहा है. दरअसल, हाल ही में आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक को पर्यावरण विभाग में प्रतिनियुक्ति दी गई लेकिन, हैरत की बात यह है कि मूल विभाग में भी गढ़वाल चीफ का पद उनके पास बना हुआ है.वन विभाग में नियुक्तियों को लेकर यूं तो हमेशा विवाद बना रहता है, इसके कई मामले हाईकोर्ट तक भी पहुंचे. अब एक नया मामला आईएफएस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति से जुड़ा है. जहां इस अधिकारी को पर्यावरण विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तो भेज दिया गया लेकिन मूल विभाग में मौजूद जिम्मेदारी को वापस नहीं लिया गया. इस तरह देखा जाए तो आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक अब न केवल पर्यावरण विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं, बल्कि मूल विभाग में भी हैं. बता दें प्रतिनियुक्ति के दौरान अधिकारी को मूल विभाग से एनओसी लेनी होती है. इसके बाद उसे विभाग रिलीव भी करता है.