Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 9:56 am IST


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर करेंगे बिजली गारंटी कार्ड योजना के पंजीकरण


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर बिजली गांरटी कार्ड योजना का पंजीकरण करेंगे। सरकार आने के बाद पंजीकरण  कराने वालों की बिजली बिल माफ की जायेगी। इस सम्बन्ध में सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने दावा किया कि सोमवार को हरिद्वार से आप ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बिजली गारंटी कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन करेंगे। सरकार आने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की सबसे पहले बिजली माफ की जाएगी। दावा किया कि फ्री बिजली अभियान के तहत यूनिक बिजली गारन्टी कार्ड योजना का डिजिटल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रत्येक विधान सभा मे घर घर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है परिवारों को बिजली गारंटी कार्ड दिए जाएंगे। कार्यकर्ता एक फॉर्म भी लोगों से भरवाएंगे। आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि सोमवार से कार्यकर्ताओं ने अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय माह में रोजगार, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणा आम आदमी पार्टी करेगी।