Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 6:30 pm IST

राजनीति

चुनाव आते ही विकास कार्यों की रफ्तार भी हुई तेज, मंत्री आर्य ने अधिकारियों के कसे पेंच


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है तो सरकार भी अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारियां कर रही है. यही कारण है कि मंत्री और विधायक अपनी विधानसभाओं में आजकल कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिख रहे हैं और योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. शनिवार को सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएम की घोषणा कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को हर हाल में नवंबर महीने के आखिर तक विकास कार्यों के आंगणन सौंपने के निर्देश दिए. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आगामी दिसंबर माह के पहले हफ्ते में सीएम पुष्कर धामी सोमेश्वर में विशाल जनसभा करेंगे. इस दौरान कई योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बैठक के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने लोकार्पण और शिलान्यास के आंगणन को लेकर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए.